उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि किसान देश के अर्थव्यवस्था की धुरी हैं. उन्हें कृषि की नई टेक्नोलॉजी को अपनाकर व्यक्तिगत लाभ के साथ देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने का काम करना चाहिए. उन्होंने किसानों से कहा है कि यदि आप लोग बदलाव लाएंगे तभी हमारा देश 2047 में अपनी आजादी की शताब्दी का जश्न मनाएगा.
धनखड़ ने कहा कि जो उत्पाद किसान पैदा कर रहे हैं उनको वो बाजार में खुद बेचें. इससे ज्यादा लाभ मिलेगा. उप राष्ट्रपति रविवार को हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि विकास मेला-2023 के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मेले में किसानों की भीड़ उमड़ी हुई थी.
धनखड़ ने कहा किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आय को बढ़ाएं. उन्होंने किसानों से कृषि क्षेत्र में हो रही नई तकनीकी उन्नति और इनोवेशन को अपनाने की अपील की. कहा कि कृषि यंत्रों पर सरकार जो छूट दे रही है किसान उसका लाभ उठाएं. वे सरकार द्वारा नए ट्रैक्टर पर दी जा रही सब्सिडी का भी लाभ उठाएं और अपनी पैदावार बढ़.
एशियाई खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक तिहाई पदक अपने नाम किए हैं, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. हरियाणा के दूध, घी, दही में अनोखी शक्ति है. जो काम यहां के खिलाड़ियों ने करके दिखाया है वह कोई और नहीं कर पाया.
इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की उन्नत किस्मों, टेक्नोलॉजी और सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर न सिर्फ फसल उत्पादन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि पशुपालन, मछली पालन, सब्जी, मशरूम व मधुमक्खी पालन में भी बेहतरीन कार्य कर अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं.
प्रदेश में 27 हजार एकड़ लवण प्रभावित भूमि को खेती योग्य बनाया गया है. जल संरक्षण के लिए खेती में टपका सिंचाई व फव्वारा सिंचाई को बढ़ावा देकर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बजट बढ़ाया गया है, जिसके लिए प्रदेश सरकार किसानों को 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today