दिवाली के त्योहार पर लोग अपने घरों को खूब अच्छे से सजाते हैं. इसके लिए तरह-तरह के सामान का प्रयोग करते हैं ताकि घर सुंदर दिखे. ऐसे में बिहार की बेटियों ने एक अनोखा सजावटी सामान बनाया है.
पटना जिले के कुरकुरी गांव के किसान परिवार के बच्चियों ने घर में बेकार पड़े अखबार सब्जी के बीज और धागे की मदद से दिवाली पर सजाने वाली तोरण बना रही हैं.
दरअसल बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में घर के दरवाजे पर दिवाली के दिन लोग सजावट के लिए कागज से बने तोरण को सजावट के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
किसान परिवार के बच्चियों ने घर के कचरे वाले पेपर और सब्जी के बीज की मदद से तोरण बना रही हैं. इसे बनाने के पीछे उनकी एक खास वजह भी है.
दरअसल बीज से बने तोरण को लोग अपने घर में सजावट के रूप इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं जब यह पुराना हो ज़ाए तो इसके सीड बॉल को लोग अपने खेत में फेंक सकते हैं.
इससे फायदा ये है कि सीड बॉल के भीतर रखा बीज खेतों में जम जाता है. इससे खेतों में सब्जी उग जाएगा. उस सब्जी का लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस सीड बॉल को बनाने में कागज, बीज और फेविकोल की जरूरत होती है. इसमें आप लंबे समय तक अपने बीज को सुरक्षित रख सकते हैं. वहीं सीड बॉल का आकार आप अपने अनुसार बड़ा या छोटा कर सकते है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today