Advertisement
ग्रामीण क्षेत्र के युवा ले रहे मोबाइल बनाने की ट्रेनिंग, बदल रहे हैं अपनी जिंदगी

ग्रामीण क्षेत्र के युवा ले रहे मोबाइल बनाने की ट्रेनिंग, बदल रहे हैं अपनी जिंदगी

 

गया जिले (Gaya District) के ग्रामीण युवा स्वरोज़गार (rural youth self employment) शुरू करने के लिए मोबाइल का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनको इस लायक़ बनाने में गया ज़िले का ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (Rural Self Employment Training Institute) और पंजाब नेशनल बैंक (District Lid Bank Punjab National Bank) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस केंद्र के निदेशक सुनील कुमार कहते हैं कि पिछले तेरह साल के दौरान बारह हज़ार के आसपास लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 8500 लोग ख़ुद का स्वरोज़गार शुरू कर चुके हैं. इसके साथ ही यहां प्रशिक्षण लेने वाले युवक और युवती पढ़ाई छोड़ चुके हैं जो बेरोज़गार हैं वैसे युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर काबिल बनाया जा रहा है. इस योजना के तहत 70 प्रतिशत युवक और युवती ओबीसी परिवार से होती हैं.