Advertisement
अकोला में युवा किसान ने शरद पवार को पत्र लिखकर मांगी दुल्हन, देखें वीडियो

अकोला में युवा किसान ने शरद पवार को पत्र लिखकर मांगी दुल्हन, देखें वीडियो

अकोला के एक युवा किसान ने अपनी समस्याओं या योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत करने के बजाय NCP (SP) प्रमुख शरद पवार को एक अनोखा पत्र लिखा, जिसमें उसने अपनी शादी न होने का दुख व्यक्त किया। किसान की यह मांग इतनी दिलचस्प थी कि शरद पवार ने तुरंत अपने जिला अध्यक्ष को उपयुक्त लड़की तलाशने के निर्देश दे दिए. यह मामला अब राजनीतिक दफ्तरों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बन गया है. 

young farmer in Akola wrote to Sharad Pawar asking for a bride