Advertisement
इटावा में यमुना नदी ने पार किया खतरे का निशान, गांवों में भारी तबाही

इटावा में यमुना नदी ने पार किया खतरे का निशान, गांवों में भारी तबाही

जनपद इटावा में यमुना और चंबल का जल स्तर बढ़ गया है. यमुना नदी खतरे के निशान 121.95 को पार कर चुकी है. नदी के नजदीक में बसे कई गांव कि फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, चारों ओर पानी ही पानी होने से सब कुछ जलमग्न हो गया है. शहर में स्थित घाट और मंदिरों में जल भराव हो गया है और यह लगातार जल स्तर बढ़ रहा है.

Yamuna river crossed danger mark in Etawah massive destruction in villages