Advertisement
Yamuna में आई बाढ़ तो नोएडा की ये गौशाला हुई जलमग्न, बने बाढ़ जैसे हालात, देखें Video

Yamuna में आई बाढ़ तो नोएडा की ये गौशाला हुई जलमग्न, बने बाढ़ जैसे हालात, देखें Video

 

ये तस्वीरें नोएडा सेक्टर 135 की हैं. यमुना का जल स्तर बढ़ने से यह क्षेत्र पानी में डूब चुका है. बड़ी बात ये है कि यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिसकी चपेट में गौशाला भी आ गई है. इस गौशाला में करीब 1500 से अधिक गौवंश थे. करीब 1 हजार गौवंश को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. देखिए हमारे संवाददाता अंकित शर्मा की मौका-ए वारदात से ये रिपोर्ट.