Advertisement
शिवराज सिंह को महिलाओं ने बताए अनोखे किस्से, कैसे स्व सहायता समूह से लखपति बन रहीं दीदीयां

शिवराज सिंह को महिलाओं ने बताए अनोखे किस्से, कैसे स्व सहायता समूह से लखपति बन रहीं दीदीयां

“समृद्ध दीदी से समृद्ध राष्ट्र – गणतंत्र दिवस अभिनंदन समारोह” में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं और बताया कि किस तरह सरकारी योजनाओं और स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़कर उन्होंने आत्मनिर्भरता हासिल की. महाराष्ट्र से आईं मीरा ने बताया कि उन्होंने सरकारी योजनाओं की मदद से लखपति दीदी बनने का सफर तय किया. वे फूड प्रोसेसिंग, मूंगफली तेल और आटा चक्की जैसे कामों से सालाना करीब 5 लाख रुपये की कमाई कर रही हैं. मीरा ने यह भी बताया कि उन्होंने स्व सहायता समूह से 1 लाख रुपये का लोन लेकर अपने कारोबार को आगे बढ़ाया और आज सालाना 25 लाख रुपये का टर्नओवर हासिल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि SHG से जुड़ने पर बैंकों से लोन मिलना भी आसान हो जाता है.

Women shared unique stories with Shivraj Singh explaining how becoming lakh pati didi