Advertisement
जैविक खेती से बीड की महिला किसान ने 45 टन कद्दू उगाकर दिखाया कमाल

जैविक खेती से बीड की महिला किसान ने 45 टन कद्दू उगाकर दिखाया कमाल

महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त जिले के रूप में पहचाने जाने वाले बीड की मिट्टी से 'सोना' कैसे उगाया जाता है, यह आष्टी तालुका की एक महिला किसान ने कर दिखाया है. कानडी खुर्द मेहकरी गांव की रहने वाली मंदाकिनी नानासाहेब गव्हाणे ने पारंपरिक खेती का रास्ता छोड़कर जैविक (Organic) कद्दू (डांगर भोपला) की सफल खेती की है..

woman farmer beed achieved success by growing 45 tons of pumpkins organic farming