Advertisement
Divine Fish: तालाब की मछलियों को खाने के बजाय क्यों पूजते हैं ग्रामीण? कहानी असाधरण गांव की

Divine Fish: तालाब की मछलियों को खाने के बजाय क्यों पूजते हैं ग्रामीण? कहानी असाधरण गांव की

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक जगह ऐसी है जहां मछलियों को खाया नहीं, बल्कि पूजा जाता है. हम बात कर रहे हैं मुसहरी प्रखंड में स्थित छपरा मेघ गांव की. ये सिर्फ एक साधारण सा गांव नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और रहस्यमयी मान्यताओं से भरा एक अनोखा स्थान है. यहां के लोग मछली खाते तो हैं, लेकिन अपने ही गांव के तालाब की मछलियों को छूना पाप मानते हैं. ये परंपरा कोई नई नहीं है. बल्कि सदियों पुरानी आस्था पर टिकी हुई है. देखिए पूरी रिपोर्ट.

Muzaffarpur,Mushahari Block,Chapra Megh Village,Fish Worship,Bihar Traditions,Cultural Heritage,Rural Beliefs,Ancient Customs,Sacred Pond,Unique Rituals