Advertisement
Gehu Gyan: गेहूं की फसल के लिए खतरनाक है सेहूं रोग, रोकथाम के लिए क्या करें उपाय?

Gehu Gyan: गेहूं की फसल के लिए खतरनाक है सेहूं रोग, रोकथाम के लिए क्या करें उपाय?

रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं इस समय खेतों में लगी हुई है. लेकिन दिसंबर महीने के पहले पखवाड़े में जैसे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उससे किसानों को गेहूं की फसल में भंयकर बीमारी लगने की चिंता सताने लगी है. गेहूं की फसल में पीला रतुआ के अलावा सेहूं रोग और पर्ण झुलसा रोग का खतरा मंडरा रहा है. ये रोग गेहूं की फसल के लिए काफी खतरनाक होते हैं, क्योंकि इन रोगों के लगने से उत्पादन और क्वालिटी पर भारी असर पड़ता है, जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं इन रोगों के क्या हैं लक्षण और किसान नुकसान से बचने के लिए कैसे करें रोकथाम. 

Wheat crop susceptible smut disease measures to prevent