Advertisement
नेपाल संकट का बिहार के बाजारों और रोजगार पर क्या होगा असर? देखें वीडियो

नेपाल संकट का बिहार के बाजारों और रोजगार पर क्या होगा असर? देखें वीडियो

भारत और नेपाल का रिश्ता सिर्फ दो देशों के बीच का रिश्ता नहीं है. यह एक भावनात्मक, सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव है. दोनों देशों के लोग सिर्फ व्यापार ही नहीं करते, बल्कि एक-दूसरे की ज़िंदगी में भी गहराई से जुड़े हुए हैं. विशेष रूप से नेपाल और भारत का बिहार राज्य ये दो भूभाग एक-दूसरे पर काफी हद तक निर्भर हैं. नेपाल की सबसे लंबी सीमा बिहार से सटी हुई है, और यही कारण है कि नेपाल को जाने वाला अधिकतर आयात-निर्यात बिहार के रास्ते होता है.

What impact of Nepal crisis on Bihar markets and employment