Advertisement
3 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है तरबूज, किसानों को नहीं हो रहा मुनाफा

3 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है तरबूज, किसानों को नहीं हो रहा मुनाफा

 

गर्मी के मौसम में तरबूज की बिक्री बढ़ जाती है. तरबूज एक ऐसा फल है जिसमें 90 फीसदी पानी और कई अन्य पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं. लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में इन दिनों तरबूज की आवक बढ़ गई है . मंडी में इन दिनों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर और बाराबंकी से तरबूज बड़े पैमाने पर पहुंच रहा है. मंडी में तरबूज की आवक बढ़ने से इसके रेट में गिरावट देखी गई है. लखनऊ की दुबग्गा मंडी में तरबूज तीन रुपए किलो से लेकर ₹8 किलो तक बिक रहा है. वैसे तो तरबूज की कई किस्में है, लेकिन सरस्वती, बाहुबली किस्म को ग्राहकों के द्वारा खूब खरीदा जाता है. यह तरबूज काफी मीठा होता है.