Advertisement
Video: यहां जल निकासी बन रही है बड़ी समस्या, ये है मुख्य वजह

Video: यहां जल निकासी बन रही है बड़ी समस्या, ये है मुख्य वजह

कई गांव में पानी की समस्या (water problems) सबसे बड़ी रहती है. वहीं बिहार के कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सोनडीहरा गांव का दौरा किसान तक टीम ने किया. यहां के लोगों की कमाई का जरिया कृषि और पशुपालन है. वहीं गांव की बेहतरीन सड़के गांव के विकास की पटकथा बताने के लिए काफ़ी है लेकिन गांव के मुख्य मार्ग पर जलजमाव विकास की पोल खोल रही है. हर घर तक पानी पहुंचाने के लिये पानी की टंकी की व्यवस्था सरकार के द्वारा किया गया है, लेकिन घर से निकलने वाली आधे गांव की पानी की निकासी नहीं हैं. गांव में क़रीब 12 सौ मतदाता है. लेकिन पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर ही जलजमाव हो गया है.