Advertisement
ये टीचर गांवों में ढूंढ रहा तालाब, जल संकट को लेकर दी बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

ये टीचर गांवों में ढूंढ रहा तालाब, जल संकट को लेकर दी बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

 

water level Problem: Bihar में सामान्य से इस साल अब तक करीब सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश (Low Rainfall) होने से खेतों में फसल सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी का चापाकाल का लेयर नीचे चले जाने से लोगों को पानी नहीं मिला रहा है। वहीं सिंतबर के महीने में तालाबों में पानी पूरी तरह से भरा रहता था. वहीं राज्य के अधिकांश तलाब सूखे पड़े हैं. छेवरी गांव के लोगों के साथ जब किसान तक ने बातचीत किया तो जाना की गांव के करीब 75 प्रतिशत तक चापाकल और समरसेबूल का लेयर नीचे चला गया है. वहीं गांव ODF घोषित होने के बाद भीं लोग बाहर शौचलाय कर रहे हैं।