Advertisement
Vegetable Price: मेहनत से सब्जियां उगाकर जब बेचीं कौड़ी के भाव तो निकल पड़े आंसू, देखें Video

Vegetable Price: मेहनत से सब्जियां उगाकर जब बेचीं कौड़ी के भाव तो निकल पड़े आंसू, देखें Video

सर्दियों के सीजन में बाजार में हरी सब्जियों की सबसे ज्यादा भरमार होती है. इन दिनों किसी भी सब्जी मंडी में पालक, मूली, मेथी, बैगन जैसी सब्जियों की भरमार देखने को मिल रही है. लखनऊ की दुबग्गा मंडी में भी ऐसा ही हाल है. यह लखनऊ जिले की सबसे बड़ी मंडी है जहां पर पूरे जिले से किसान अपनी सब्जियों को लेकर पहुंचते हैं. यहां की सब्जी मंडी का जब हाल किसान तक ने जाना तो किसान काफी मायूस थे. किसानों का कहना था कि मूली 1 रुपये के भाव में बिक रही है. यही हाल मेथी और पालक का भी है जिनका भाव भी 2 प्रति किलो तक है.