आजकल बनाना फाइबर शब्द बहुत मशहूर है. बनाना फाइबर का अर्थ है केले के तने से बना फाइबर. चौंकाने वाली बात ये है कि अब इस तने से निकले फाइबर से कई तरह के फैशन प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं. यहां तक कि इसके रेशे से कपड़े भी बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केरल के एक रिसर्चर ने नारियल की मलाई से ऐसा फाइबर बनाया है जो जानवरों के चमड़े की जगह ले सकता है और उससे कई तरह के फैशनेबल प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं. इस नई रिसर्च में नारियल के पानी को फर्मेंट कर एक नए तरह का मटीरियल बनाया गया है जो फाइबर का काम करेगा.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today