दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुचे फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी ने सोमवार को सरकार के निजीकरण को लेकर निशाना साधते हुए आम आदमी और गरीबों को नौकरी दिलाये जाने की मांग की. साथ ही एक देश एक कानून लागू करने की भी मांग की है. गांधी ने देश के नेताओं व अफसरों के परिवारों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने और सरकारी अस्पताल में ही उनके ईलाज करवाने का कानून बनाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि देश में आजकल राष्ट्रभक्ति बची ही नहीं है.बहुत कम नेता हैं जो कुछ पूछने की हिम्मत करते हैं. मैं एक ईमानदार राजनीति करता हूं. हमारे देश में आजादी के इतने साल बाद भी नेता अपने आप को राजा समझ रहे हैं. इसलिए मैं सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today