Advertisement
खाद की किल्लत से परेशान देश भर के किसान, कई राज्यों से मिलीं शिकायतें Ground Report

खाद की किल्लत से परेशान देश भर के किसान, कई राज्यों से मिलीं शिकायतें Ground Report

खाद की किल्लत ने इस समय देश भर के किसानों को परेशान किया हुआ है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा तक बार-बार ऐसे वीडियो सामने आए जब खाद लेने के लिए किसानों को घंटों लंबी लाइनों में लगना पड़ा, लाठियां तक खानी पड़ी और कई बार तो दिन-रात लाइन में लगने के बाद खाली हाथ भी लौटना पड़ा. हम बीते कई महीनों से लगातार आपको ये वीडियो दिखा रहे हैं, देखें ये खास रिपोर्ट और जानें कि कैसे बार-बार खाद के लिए खाक छानने को मजबूर हुआ है देश का अन्नदाता.