ठंड के मौसम में तीसी और तिल से बनी मिठाई सेहत के लिए किसी दवाई से कम नहीं होती. इसका सेवन शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करता है और सर्दी से जुड़ी कई समस्याओं से बचाव करता है. पारंपरिक तरीके से बनी तिल और तीसी की मिठाई स्वाद के साथ-साथ ताकत भी देती है. साथ ही, सर्दियों में इसकी बढ़ती मांग इसे कम लागत में बेहतर कमाई का जरिया भी बनाती है. वीडियो में जानिए इसके फायदे, सेवन का सही तरीका और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी.
Til and Tisi Sweets treat is gift of winter season keeping body active and healthy
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today