Advertisement
नागपुर हाईवे पर रात से सड़क पर डटे हजारों किसान, सरकार को दिया अल्टीमेटम

नागपुर हाईवे पर रात से सड़क पर डटे हजारों किसान, सरकार को दिया अल्टीमेटम

महाराष्ट्र के नागपुर में किसानों के कर्जमाफी को लेकर पिछले दो दिन से आंदोलन जारी है. बुधवार को किसानों की ओर से किए गए प्रदर्शन और सड़कों पर लगे जाम के बाद नागपुर में आज सुबह की स्थिति सामान्य हुई है. कुछ आंदोलनकारी यहां रुके हैं तो कुछ आंदोलनकारी अपने-अपने गंतव्य पर गए हैं. आज इस पूरे आंदोलन को लेकर मुंबई में किसान नेता बच्चू कडू, राजू शेट्टी, रविकांत तुपकर, महादेव जानकर, वामनराव चपट, अजीत नवले आदि नेता शामिल होंगे.

Thousands of farmers camped on Nagpur highway gave an ultimatum government