Advertisement
Video- चीनी मिल ने जहर बना दिया इस नदी का पानी, लाखों मछलियों की मौत

Video- चीनी मिल ने जहर बना दिया इस नदी का पानी, लाखों मछलियों की मौत

नदियों का प्रदूषण गंभीर समस्या की ओर ले जा रहा है. फसलों के साथ-साथ अब पानी में रहने वाले जीवों के लिए भी इन नदियों का पानी खतरा बनते जा रही हैं. बारामती की निरा नदी भी अब इसी राह पर चल पड़ी है. दूषित पानी के चलते इस नदी की हजारों मछलियां मर गई है. इस घटना का वीडियो जारी हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि नदी के ऊपरी सतह पर लाखों मछलियां उतरा गई हैं. ऐसा नजारा अमूमन नहीं होता है क्योंकि मछलियां हमेशा ऊपरी सतह से कुछ नीचे तैरती हैं. बात ये है कि निरा नदी के किनारे कई कई कोऑपरेटिव चीनी मिलें हैं जो दिन-रात चलती हैं.