scorecardresearch
advertisement
आलू से सस्ता बिक रहा ये आम, जानें क्या है वजह, देखें Video

आलू से सस्ता बिक रहा ये आम, जानें क्या है वजह, देखें Video

फल मंडी में आम की आवक बढ़ गई है. मई का महीना समाप्त होने को है. वहीं अब फल मंडी में तरह-तरह के आम भी पहुंचने लगे हैं. वाराणसी की पहाड़ियां स्थित फल मंडी में इन दिनों सबसे ज्यादा आम तोता परी है. इस आम के चार से पांच ट्रक और रोज मंडी में पहुंच रहे हैं. आम की आवक ज्यादा होने के चलते दाम में काफी ज्यादा गिरावट आई है. मंडी में जहां लंगड़ा ,दशहरी और गुलाब खास जैसे आम 35 से 40 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहे हैं तो वही तोतापुरी आम 15 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. जबकि बाजार में आलू का दाम 20 से 22 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में व्यापारी परेशान हैं क्योंकि आम की ऐसी हालत पहले नहीं थी.