World Largest Wallnut: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेंपरेट हॉर्टिकल्चर (CITH) जम्मू -कश्मीार का दावा है कि उसने अखरोट की एक खास किस्म तैयार की है. वजन और साइज में बड़ा होने के साथ-साथ इस नई किस्म का अखरोट इतना नरम है कि उंगलियों से टूट जाता है. कीमत भी ज्यादा नहीं है. लेकिन इसके पौधे ज्यादा न होने के चलते यह अभी सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही मिल रहा है. लेकिन उत्पादन बढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों में भी इसे उगाने की कोशिश चल रही है. हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से पूसा इंस्टीाट्यूट, दिल्ली में कृषि विज्ञान मेला-2023 का आयोजन किया गया था. जहां सीआईटीएच की ओर से अखरोट और बादाम की प्रदर्शनी लगाई गई थी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today