Advertisement
ये कोई आम बैल नहीं, लोग कहते हैं नंदी, सिर हिलाकर देता है आशीर्वाद, देखें Video

ये कोई आम बैल नहीं, लोग कहते हैं नंदी, सिर हिलाकर देता है आशीर्वाद, देखें Video

यूपी में चमत्कार नंदी देखने को मिला. जिसके 4 नहीं बल्कि 6 पैर देखने को मिले. वहीं एक नहीं बल्कि दो जीभ हैं. वहीं हिंदू मान्यता के अनुसार इस तरह के बैल का दर्शन करना भी शुभ माना जाता है. ऐसे बैलों को निषाद जाति के लोग खरीद कर गांव-गांव घूमते हैं. और भिक्षावृत्ति भी करते हैं. यह बैल को देखकर खूब लोग दान भी देते हैं. नंदी बैल को लेकर घूमने वाले मुन्ना योगी बताते हैं कि उन्हें यह बैल बहुत खोजने पर मिला था. उनकी कई पीढियां से इस तरह के बैल को लेकर गांव का घूमने का काम है. लोग इस तरह के बल को देखकर भिक्षावृत्ति देते हैं.