Advertisement
Red Sindhi Cow: इस गाय का पाकिस्तान से है तालुक, किसानों के लिए है फायदे का सौदा, देखें Video

Red Sindhi Cow: इस गाय का पाकिस्तान से है तालुक, किसानों के लिए है फायदे का सौदा, देखें Video

 

लाल सिंधी गाय (red Sindhi Cow) को अधिक दूध देने के लिए जाना जाता है. लाल रंग होने के कारण ही इसका नाम लाल सिंधी गाय पड़ा. इस गाय का रंग लाल बादामी भी होता है वहीं आकार में यह साहिवाल से लगभग मिलती जुलती है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस नस्ल के गाय की खासियत.पहले यह गाय सिर्फ सिंध इलाके (Pakistan) में पाई जाती थीं, लेकिन अब देश के अलग अलग राज्यों में जैसे की पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और ओडिशा में भी पायी जाती हैं.