Advertisement
Video: विदेशों तक जाएगी भारतीय आम की मिठास, होने लगी तैयारी

Video: विदेशों तक जाएगी भारतीय आम की मिठास, होने लगी तैयारी

पूरे विश्व में भारत सबसे बड़ा आम का उत्पादक देश है. वह देश के भीतर उत्तर प्रदेश 23 फ़ीसदी आम का उत्पादन करता है. वर्ष 2023 में आम का उत्पादन अच्छा है तो वही इस बार उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों के बदौलत लंगड़ा दशहरी और चौसा आम विदेशों तक अपनी मिठास का परचम लहराएंगे . 1000 टन से ज्यादा आम इस साल जर्मनी ,जापान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अरब देशों को भेजे जाएंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं . लखनऊ में स्थित मैंगो पैकहाउस भी आम के निर्यात के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अब बस इंतजार है तो आम के तैयार होने का. आम के निर्यात से जहां किसानों को अच्छा दाम मिलेगा तो वही उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों को भी बल मिलेगा.