scorecardresearch
advertisement
वाराणसी की मंडियों में मौसम्बी का बुरा हाल, खरीदने नहीं पहुंच रहे ग्राहक, देखें Video

वाराणसी की मंडियों में मौसम्बी का बुरा हाल, खरीदने नहीं पहुंच रहे ग्राहक, देखें Video

 

मौसम्बी फल का उत्पादन सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के नागपुर में होता है. इन दिनों मौसम्बी फल की आवक सभी मंडियों में बढ़ चुकी है. मौसम्बी फल का सबसे ज्यादा प्रयोग जूस बनाने में होता है. वहीं, गर्मी बढ़ने पर जूस की डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते मौसम्बी की खपत में कमी आई है, जिसके चलते अब मंडी में दुकानदारों को नुकसान होने लगा है. वाराणसी की पहाड़िया फल मंडी में राजीव यादव ने किसान तक को बताया कि मौसम्बी का भाव काफी ज्यादा गिर चुका है. इन दिनों ₹25 प्रति किलो तक भावा पहुंचा है. इस भाव में उन्हें नुकसान हो रहा है. उन्हें मौसम्बी पर लगने वाला भाड़ा भी अपने जेब से देना पड़ रहा है .