Advertisement
गन्ना किसान दें ध्यान! दूसरे प्रदेश से बीज लाना अब अपराध, जानें क्या है नए नियम

गन्ना किसान दें ध्यान! दूसरे प्रदेश से बीज लाना अब अपराध, जानें क्या है नए नियम

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं. अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास वीना कुमारी ने बताया कि अब बीज गन्ना उगाने और बेचने वाले सभी किसानों का पंजीकरण करना जरूरी हो गया है. दरअसल बिना अनुमति अन्य राज्य या देश से बीज लाना या बेचना अपराध माना जाएगा, और नियम तोड़ने पर जुर्माना या छह महीने तक की जेल हो सकती है.. तो अगले एक मिनट में जानें क्या हैं नए नियम..

Sugarcane farmers pay attention Bringing seeds from other states crime know new rules