Advertisement
फिजी वायरस से धान की बर्बादी को लेकर करनाल में किसानों का जोरदार प्रदर्शन

फिजी वायरस से धान की बर्बादी को लेकर करनाल में किसानों का जोरदार प्रदर्शन

हरियाणा के करनाल जिले में किसानों का आक्रोश सड़कों पर साफ नज़र आया. बड़ी संख्या में किसानों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय की ओर कूच किया. वीडियो में आप देख सकते है किासनों के हाथों में तख्तियाँ, नारों की गूंज और चेहरे पर नाराज़गी..दरअसल किसानों का कहना है कि फिजी वायरस के चलते उनकी धान की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

Strong protest by farmers in Karnal against destruction of paddy due to Fiji virus