Advertisement
हड़ताली कर्मियों को विभाग से कड़ा संदेश, समय सीमा के बाद नहीं मिलेगा मौका

हड़ताली कर्मियों को विभाग से कड़ा संदेश, समय सीमा के बाद नहीं मिलेगा मौका

बिहार में इन दिनों भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है.इसी बीच 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की भी शुरुआत हुई है. लेकिन महाअभियान शुरू होने के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संविदा अमीन और कानूनगो कार्मिक हड़ताल पर चले गए. 30 अगस्त तक हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों को काम पर लौटने के लिए विभाग ने आदेश जारी किया. राजस्व महाअभियान के तहत अब तक 45 प्रतिशत जमाबंदियां लोगों के घर तक बांटी जा चुकी हैं. वहीं शिविर में एक लाख से अधिक आवेदन जमा.

strong message from department striking workers not get a chance after deadline