Advertisement
112 किसानों को फायदा पहुंचाने वाली Solar Didi अब राष्ट्रपति भवन की मेहमान

112 किसानों को फायदा पहुंचाने वाली Solar Didi अब राष्ट्रपति भवन की मेहमान

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. बोचहा प्रखंड के ककराचक गांव की ‘सोलर दीदी’ के नाम से मशहूर देवकी देवी को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. यह सम्मान न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गर्व की बात है. देवकी देवी और उनके पति सुनील कुमार को 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. सरकार ने उनके लिए एयर इंडिया की फ्लाइट की सुविधा भी सुनिश्चित की है. खास बात यह है कि सुनील कुमार पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करेंगे.

Solar Didi benefited 112 farmers guest at the Rashtrapati Bhavan