15 अगस्त से ठीक पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली है. SKM के आह्वान पर किसानों का गढ़ कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के साथ हजारों किसानों ने 3000 ट्रैक्टरों और बुलडोजर के साथ जनपद में किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली. इस किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को निकलते हुए किसानों ने सरकार को यह संदेश देना चाहा है कि 15 साल पुराने उनके ट्रैक्टर सड़क पर भी चलेंगे और खेत में भी काम करेंगे. बता दें कि किसानों की इस ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में किसान बुलडोजर (जेसीबी) पर चढ़कर भी पहुंचे थे.
SKM took tiranga yatra submitted memorandum to the President with 3000 tractors bulldozers
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today