Advertisement
Farmer Protest: किसान आंदोलन के आज 5 साल, SKM ने किया बड़ा ऐलान

Farmer Protest: किसान आंदोलन के आज 5 साल, SKM ने किया बड़ा ऐलान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के आज पांच साल पूरे हो रहे है. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. लेकिन इससे पहले संगठन ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन तैयार किया. इसमें मांग की गई है कि स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के आधार पर MSP लागू करने के लिए तुरंत एक कानून बनाया जाए. किसान संगठन आज विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य और जिला स्तर पर ज्ञापन पेश करने की योजना बना रहे हैं. इसमें किसानों और कृषि श्रमिकों के लिए ऋण माफी, बिजली विधेयक 2025 को वापस लेने और चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने समेत अन्य मांग की गई है.