Advertisement
शिवराज सिंह का बड़ा फैसला, कृषि स्नातक की 20 फीसदी सीटें अब ICAR परीक्षा से भरेंगी

शिवराज सिंह का बड़ा फैसला, कृषि स्नातक की 20 फीसदी सीटें अब ICAR परीक्षा से भरेंगी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक (B.Sc. Agriculture) प्रवेश की व्यवस्था में अहम बदलाव की घोषणा की है. अब 20% सीटें अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा (ICAR परीक्षा) के माध्यम से भरी जाएंगी. इसके साथ ही “एक देश‑एक कृषि‑एक टीम” की भावना के अनुरूप 12वीं के विविध विषय समूह (बायोलॉजी, रसायन, भौतिकी, गणित या कृषि) को समान प्रवेश पात्रता मानदंड माना जाएगा.

Shivraj Singh Chouhan big decision 20 percent agriculture graduate seats filled through ICAR exam