केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में कृषि मंत्री धान के एक खेत में खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ आईसीएआर के डीजी एमएल जाट भी खड़े हैं. वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि एमएल जाट कृषि मंत्री को उस खेत के बारे में बता रहे हैं जिसका मुआयना करने खुद कृषि मंत्री गए हैं.
Shivraj Singh Chauhan entered field and told benefits of no till farming
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today