13 महीनों से बंद पड़ा शम्भू और खनौरी बॉर्डर खुल गया है. शम्भू बॉर्डर खुलने से हरियाणा-पंजाब के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. अंबाला के व्यापारियों ने खुशी में लड्डू बांटे और शम्भू बार्डर खुलने का जशन मनाया. व्यापारियों का कहना है कि 13 महीनों से उनके त्यौहार फीके रहे हैं, उन्हें मंदी की मार झेलनी पड़ी थी.
Shambhu border opened happiness among traders celebrated by distributing sweets
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today