हिमाचल प्रदेश के सेब और अन्य गुठलीदार फलों की खेती इस समय गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है. दरअसल प्रदेश के प्रमुख फल उत्पादक इलाकों में इस बार सर्दियां असामान्य रूप से सूखी साबित हो रही हैं.लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण जमीन में नमी लगभग खत्म हो चुकी है, जिसका सीधा असर बागवानी कामों पर पड़ रहा है.बागवानों की चिंता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
severe dry winter in Himachal poses major threat to apple and stone fruit cultivation
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today