Advertisement
सरसों बुवाई की तैयारी शुरू, मौसम ने बढ़ाई परेशानी, देखें वीडियो

सरसों बुवाई की तैयारी शुरू, मौसम ने बढ़ाई परेशानी, देखें वीडियो

रबी सीजन की मुख्य फसलें गेहूं, सरसों, चना और मटर हैं. इनमें सबसे पहले यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह में मटर और दूसरे सप्ताह में सरसों की बुआई होती है. इस साल अक्टूबर के शुरुआती दिनों में बारिश न होने के कारण किसानों ने खेतों में पानी लगाकर ये फसलें बोने का उपक्रम किया है. यूपी के झांसी जिले में बावल गांव के प्रधान रामसेवक अहिरवार ने बताया कि पहले बारिश नहीं होने के कारण किसानों ने सरसों और मटर की बुआई कर दी, मगर इसके अगले ही दिन बारिश होने से किसानों की सिंचाई का खर्चा व्यर्थ चला गया. साथ ही जिन गांवों में ज्यादा बारिश हो गई, उनमें किसानों का बीज बहने या सड़ने का खतरा बढ़ गया है.