सहारनपुर की नगर निगम की कान्हा उपवन गौशाला ने एक अनोखी पहल की है. यहां गोबर से बने प्राकृतिक पेंट ने बाजार में अपनी अलग पहचान बना ली है. गौशाला में तैयार इस पेंट की मांग लगातार बढ़ रही है और अब तक तीन हजार लीटर से ज्यादा पेंट की बिक्री हो चुकी है.यह पेंट पूरी तरह इको-फ्रेंडली है और किसी भी तरह के हानिकारक रसायन से मुक्त है. नगर निगम के 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रोजेक्ट के तहत मां शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला में यह यूनिट स्थापित की गई है.
Saharanpur Municipal Corporation unique initiative natural paint made from cow dung
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today