Advertisement
चावल निर्यात पर लगी रोक से किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान, देखें वीडियो

चावल निर्यात पर लगी रोक से किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान, देखें वीडियो

सरकार ने चावल के निर्यात (ice Expor) पर पूरी तरह से प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है. पहले गैर-बासमती और अभी हाल में बासमती चावल (Basmati Rice) के निर्यात पर रोक लगा दी गई. देसी मार्केट में चावल की बढ़ती कीमतों को थामने और खाद्य सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इसमें एक जरूरी बात जान लेनी चाहिए. सरकार ने 20 परसेंट एक्सपोर्ट ड्यूटी के साथ उबले चावल को निर्यात की मंजूरी दे रखी है. इसके अलावा, 1200 डॉलर प्रति टन से अधिक रेट वाले बासमती चावल के निर्यात को मंजूरी है. टुकड़ा चावल पर पिछले सितंबर से प्रतिबंध है.