देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इश बीच यूपी के उन्नाव के बिछिया ब्लॉक में अपराजिता महिला समूह (Aprajita Mahila Group) की महिलाओं ने इस बार खास किस्म की राखियां बनाई है. जो पूरी तरीके से गाय के गोबर से बनी (Gobar Ki Rakhi) हुई है. अभी तक इन महिलाओं ने 10,000 से 15000 ज्यादा राखियों की ब्रिकी कर दी है. यह राखियां ₹8 से लेकर 150 रुपए की कीमत में बिक रही है. यहां तक की इन राखियों को बनाने में बैगन, तुलसी और टमाटर की बीजों का भी इस्तेमाल किया गया है. ये बीज बाद में सब्जी उगाने के काम में भी आएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today