Advertisement
राकेश टिकैत का योगी सरकार पर तंज, मायावती को बताया नंबर 1 मुख्यमंत्री

राकेश टिकैत का योगी सरकार पर तंज, मायावती को बताया नंबर 1 मुख्यमंत्री

 

पश्चिमी यूपी में अपनी अलग धाक रखने वाले किसान नेता राकेश टिकैत एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने सुल्तानपुर पहुंचे हुए थे. वहां से निकलने के बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने बिहार में SIR का समर्थन करते हुए .यूपी की पूर्व सीएम मायावती को नम्बर 01 सीएम बताया है. इस दौरान उन्होंने बिहार में एसआईआर का समर्थन करते हुए कहा कि जो बाहर का होगा उसे दिक्कत होगी, जो वहां का है, उसे कोई समस्या नहीं...सुनिए किसान नेता राकेश टिकैत ने और क्या कहा..

Rakesh Tikait takes a dig at Yogi government calls Mayawati number 1 chief minister