Advertisement
UGC Bill पर रोक पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, “देश को आंदोलन नहीं, संविधान चाहिए”

UGC Bill पर रोक पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, “देश को आंदोलन नहीं, संविधान चाहिए”

देशभर में यूजीसी कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गए थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर रोक लगा दी है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट हालात को समझता है और देश में बढ़ते तनाव को देखते हुए सही फैसला लिया गया है. टिकैत ने चेतावनी दी कि किसी भी कानून से अगर झगड़े और हिंसा बढ़ती है तो उससे देश को नुकसान होता है. जानिए यूजीसी कानून पर राकेश टिकैत का पूरा बयान इस वीडियो में..

Rakesh Tikait makes strong statement on stay UGC Bil country needs constitution not agitation