Advertisement
राजस्थान में DAP खाद की भारी किल्लत, सुबह से ही लाइन में लगे किसान

राजस्थान में DAP खाद की भारी किल्लत, सुबह से ही लाइन में लगे किसान

 

पाली में बरसात के बाद किसानों को फसल की बुवाई के लिए खाद की सख्त ज़रूरत थी। किसान इसके लिए आंदोलन तक कर चुके थे. बड़े आंदोलन के बाद, आज सुबह पाली की सब्ज़ी मंडी में किसानों की भीड़ इफ्को की दुकान के बाहर दिखी। सुबह 4 बजे से ही महिला और पुरुष किसान अपना आधार कार्ड लेकर लाइन में लग गए। सुबह होते-होते लाइन बहुत लंबी हो गई, लेकिन तब तक गोदाम भी नहीं खुला था। करीब 9 बजे इफ्को का एक ट्रक आया, जिसमें 550 खाद के कट्टे थे। भीड़ बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा।

Rajasthan faces severe DAP fertilizer shortage farmers queue up since morning