मध्य प्रदेश के रायसेन से फिर एक दुखद मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने फिर से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. देवरी तहसील के केकड़ा गांव निवासी कल्ला रजक को मूंग का भुगतान नहीं मिला और वो काफी परेशान हो गए. उनके आत्महत्या की कोशिश करने पर मामला सबके सामने आया. बाद में प्रशासन ने समझा-बुझा कर उन्हें मनाया और आत्महत्या करने से रोका. उनकी शिकायत है कि सरकारी खरीद केंद्र पर उनसे मूंग की खरीद कर ली गई, मगर अभी तक उन्हें उपज का भुगतान नहीं किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today