Advertisement
अकोला में बारिश बनी मुसीबत, खेतों में भरा पानी, कई फसलें हुई तबाह

अकोला में बारिश बनी मुसीबत, खेतों में भरा पानी, कई फसलें हुई तबाह

अकोला जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है.अब तक करीब 60 हजार हेक्टेयर खरीफ फसलें प्रभावित हुई हैं. सोयाबीन, कपास, मुंग, उड़द जैसी दलहन फसलें ही नहीं, बल्कि संतरा और केला जैसी बागायती फसलें भी भारी नुकसान की चपेट में आ गई हैं.

Rain problem in Akola fields filled water many crops were destroyed