Advertisement
पूसा ने विकसित की आम की 4 खास किस्में, किसानों को मिल रहा है आम की इन किस्म का अच्छा दाम, देखें Video

पूसा ने विकसित की आम की 4 खास किस्में, किसानों को मिल रहा है आम की इन किस्म का अच्छा दाम, देखें Video

 

देश में आम की वैसे तो एक हजार से ज्यादा किस्में किसानों के द्वारा उगाई जा रही है. वही पूसा के द्वारा आम की 4 खास किस्में विकसित की गई है जो इन दिनों किसानों के द्वारा प्रमुखता से लगाई जा रही है. यह चार किस में किसानों को अच्छा मुनाफा दिलाने का काम कर रही हैं . पूसा के द्वारा विकसित किस्मों में पूसा श्रेष्ठ, पूसा सूर्या, पूसा प्रतिभा और पूसा पीतांबरा है. यह चारों ही रंगीन किस्में है. वहीं इनकी मिठास और इनका रूप आम के शौकीनों को खूब आकर्षित कर रहा है . आम की यह किसमें किलो के भाव में नहीं बल्कि प्रति पीस के हिसाब से बिकती है. वहीं इनकी पैदावार भी खूब होती है . यह चारों ही किस्मों के पेड़ पूसा के द्वारा भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.