क्वीन ऑफ राइस (Queen Of RIce) कहे जाने वाले बासमती चावल (Basmati Rice) की भारत में इस वक्त 45 किस्में हैं, जिसमें से करीब 47 फीसदी क्षेत्र पर एक ही वैराइटी का कब्जा है. इसका नाम पूसा बासमती-1121 (PB 1121) है. जाहिर है कि इसमें कुछ तो ऐसा खास होगा जिसकी वजह से यह खाने और उगाने वालों के दिलों पर राज कर रही है. स्वाद और खुशबू से भरपूर यह दुनिया का सबसे लंबा चावल है. इसलिए चावल में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट इसी का होता है. इसका बिना पका चावल 9 एमएम और पकने के बाद 15 से 22 एमएम तक हो जाता है. इस वीडियो में जानें इसके बनने की पूरी कहानी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today