Advertisement
किसानों को बड़ी राहत, भारत–पाक सीमा की कंटीली तार 200 मीटर पीछे जाएगी

किसानों को बड़ी राहत, भारत–पाक सीमा की कंटीली तार 200 मीटर पीछे जाएगी

सीमावर्ती किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है...दरअसल भारत–पाक सीमा पर लगी कंटीली तार अब जीरो लाइन से 200 मीटर दूर की जाएगी. मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने इस पर फैसला लिया है. इससे खासतौर पर पठानकोट जिले की 2100 एकड़ जमीन पर खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा. अब किसानों को हर बार सुरक्षा जांच, समय की बर्बादी और अतिरिक्त खर्च से राहत मिलेगी. सुनिए इसको लेकर किसानों का क्या कहना है—