Advertisement
आलू और प्याज की बंपर पैदावार, फिर भी किसान क्यों हैं परेशान?

आलू और प्याज की बंपर पैदावार, फिर भी किसान क्यों हैं परेशान?

 

इन दिनों आलू प्याज 10-20 रुपये किलो में बिक रहे हैं...हमारे और आपके लिए ये बात काफी राहत भरी हो सकती है...मगर ये हालात किसानों को रुला रहे हैं.... ज्यादा पैदावार होने की वजह से इस बार यूपी, हरियाणा और पंजाब में आलू की लागात भी नहीं मिल रही. यही हाल महाराष्ट्र में है, जहां किसानों को प्याज की सही कीमत नहीं मिल रही . भाव कम होने से कई जगह किसान इतने परेशान हैं कि वो फसल को या तो खेत में ही छोड़ रहे हैं या ट्रैक्टर चलाकर उसे खुद नष्ट कर रहे हैं. इस वीडियो में जानिए आखिर क्यों आलू-प्याज के दाम में हो रही है इतनी गिरावट